Adhikari News, Sirsa: सिविल लाइन सिरसा पुलिस ने वार्ड नंबर एक नजदीक जगदीश डिपू निवासी अनमोल पुत्र मैथियास पाल की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी व सेंधमारी का मामला दर्ज किया है।
अपनी शिकायत में उसने बताया कि वह 14 दिसंबर की रात्रि को घर को ताला लगाकर हिसार गया था, 15 दिसंबर को सुबह 8 बजे पड़ौसियों का फोन आया कि घर के ताले टूटे हुए है। जब वह घर आया तो घर के सारे ताले टूटे हुए थे, सामान बिखरा हुआ था।
चोर अलमारी से 30 हजार रुपये की नगदी चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
बंद मकान के ताले तोड़े
चत्तरगढ़पट्टी में ही चोरों ने 14 दिसंबर की रात्रि को रविदास मंदिर के पीछे वाली गली में राजेंद्र कुमार के बंद मकान को निशाना बनाया। चोरों ने गेट के सेंट्रल लॉक को तोड़कर भीतर प्रवेश किया और अंदर भी ताले तोड़ डालें। घर खाली होने की वजह से कोई सामान न चुरा सकें।
नशेडिय़ों की भरमार
हुडा चौकी के अधीन इस कालोनी में नशेडिय़ों की हर समय भरमार है। नशा पूर्ति के लिए वे ताक में ही रहते है। हालांकि हुडा चौकी पुलिस कुछ माह पूर्व दर्जन को दबोच भी चुकी है। लेकिन नियमित गश्त न होने के कारण नशेडिय़ों के हौंसले बुलंद है और आमजन स्वयं को असुरक्षित महसूस करता है। कालोनी के भीतरी एरिया में मोटरसाइकिल राइडर की गश्त करवाने की जरूरत है।