हरियाणा कुश्ती दंगल के लिए ट्रायल 3 दिसंबर को

Adhikari News, Sirsa: खेल विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 के अवसर पर कुरुक्षेत्र में 12 दिसंबर को हरियाणा कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के जिला स्तर पर 03 दिसंबर को शहीद भगत सिंह स्टेडियम, बरनाला रोड, सिरसा में करवाए जाएंगे।


जिला खेल अधिकारी जगदीप ने बताया कि हरियाणा कुश्ती दंगल में पुरुष और महिला खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता में पुरुष खिलाड़ी 79 किलोग्राम से कम व 79 से 97 किलोग्राम भार वर्ग तथा महिला खिलाड़ी 62 से कम, 62 से 76 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले होंगे।


उन्होंने बताया कि भारवर्ग में जिला स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले पहलवानों का ही चयन हरियाणा कुश्ती दंगल के लिए होगा। जिला स्तर पर ट्रायल 03 दिसंबर को शहीद भगत सिंह स्टेडियम, बरनाला रोड, सिरसा में लिए जाएंगे।

इन ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी सिरसा के निवासी होने चाहिए तथा अपना हरियाणा निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो व आधार कार्ड साथ लेकर आएं।

Leave a Comment