Adhikari News, Sirsa: सिरसा की ओढां thana पुलिस ने गांव नुहियांवाली निवासी राजेंद्र कुमार पुत्र राम कुमार की शिकायत पर वेट हाऊस एजूकेशन कंसलटेंट चंडीगढ़ के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
अपनी शिकायत में राजेंद्र कुमार ने बताया कि उसने माल्टा यूरोज जाने के लिए वेट हाऊस एजूकेशन कंसलटेंट चंडीगढ़ से वीजा लगवाने को लेकर साढ़े तीन लाख रुपये में डील की। उसने डेढ़ लाख रुपये ऑनलाइन अदा कर दिए। उन्होंने उसे तीन माह में वीजा दिलवाने का वादा किया था।
राजेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों ने कभी ऑफर लेटर आने की बात कहीं और कभी मेडिकल करवाने की। बार-बार उससे रकम की मांग की गई। पिछले सात माह में आरोपी उससे दो लाख 35 हजार रूपये हड़प चुके है लेकिन उसका वीजा नहीं आया।
जब उसने कागजात चेक किए तो सब फर्जी निकले। आरोपियों ने उसे झांसा देकर उसके साथ धोखाधड़ी की है। इस बारे मेंउसने टोलफ्री नंबर पर अपनी शिकायत भी दर्ज करवाई है। ओढां पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।