Adhikari News, Sirsa:लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) की यह योजना 18 से 70 साल की महिलाओं के लिए है, जो 10वीं पास हैं। उन्हें पहले तीन साल की ट्रेनिंग दी जाएगी। उनकी वित्तीय समझ बढ़ाई जाएगी और उन्हें बीमा की अहमियत को समझाने का तरीका बताया जाएगा।
इस ट्रेनिंग पीरियड के दौरान महिलाओं को कुछ पैसे भी मिलेंगे। ट्रेनिंग के बाद महिलाएं LIC बीमा एजेंट के रूप में काम कर सकेंगी। वहीं, बीए पास बीमा सखियों को विकास अधिकारी यानी डवेलेपमेंट ऑफिसर बनने का मौका भी मिल सकता है।
बीमा सखी बनने की योग्यता:
बीमा सखी योजना के लिए सिर्फ महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं। उनके पास मैट्रिक/हाईस्कूल/10वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए। इस योजना के लिए 18 से 70 साल की महिलाएं ही अप्लाई कर सकेंगी।तीन साल की ट्रेनिंग के बाद महिलाएं बीमा एजेंट के रूप में काम करेंगी।
बीमा सखी को कितने रुपए मिलेंगे:
बीमा सखी योजना से जुडऩे वाली महिलाओं को तीन साल की ट्रेनिंग के दौरान कुल 2 लाख से अधिक रुपये मिलेंगे। इसमें पहले साल 7 हजार, दूसरे साल 6 हजार और तीसरे साल 5 हजार रुपये महीना मिलेंगे। इसमें बोनस कमीशन शामिल नहीं है।
इसके लिए शर्त रहेगी कि महिलाएं जो भी पॉलिसी बेचेंगी, उनमें से 65 फीसदी अगले साल के आखिर तक सक्रिय रहनी चाहिए। इसका मतलब है कि अगर किसी महिला ने पहले साल 100 पॉलिसी बेची है तो इसमें से 65 पॉलिसी दूसरे साल के अंत तक प्रभावी रहनी चाहिए। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि एजेंट न सिर्फ पॉलिसी बेचें, बल्कि उन्हें बनाए रखने की भी कोशिश करें।
बीमा सखी के लिए अप्लाई कैसे करें:
एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट एलआईसीइंडिया.इन/टेस्ट2 पर जाएं। सबसे नीचे नजर आ रहे हिक्लिक हेयर फॉर बीमा सखी पर क्लिक करें। यहां नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पता जैसे डिटेल भरें। अगर आप LIC इंडिया के किसी एजेंट/डेवलपमेंट ऑफिसर/कर्मचारी/मेडिकल एक्जामिनर से ताल्लुक रखते हैं, तो उसकी जानकारी दें। आखिर में कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।