Adhikari News, Sirsa: सिरसा शहर पुलिस ने नवीन कालड़ा पुत्र मदन लाल कालड़ा की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है।
अपनी शिकायत में नवीन कालड़ा ने बताया कि उसकी रोड़ी बाजार में एमके बूट हाऊस के नाम से दुकान बोंबे वाली गली के कार्नर पर है।
उसने बताया कि एक व्यक्ति उसकी दुकान पर आया, जोकि एक दिन पहले जूता खरीदकर गया था और अपना पुराना जूता छोड़ गया था। वह व्यक्ति अपना पुराना जूता लेने आया और कई देर तक दुकान पर खड़ा रहा। उसने बताया कि उसने दिनभर की बिक्री की राशि 30 हजार रुपये गिनकर अपने गल्ले में रखें और किसी ग्राहक के आने पर उसे जूता दिखाने लगा।
जब वह लौैटकर आया तो उसका गल्ला खुला था और उसमें रखी 30 हजार रुपये की राशि का बंडल गायब मिला। अनजान व्यक्ति उसके गल्ले से उक्त राशि चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
ट्रेक्टर एजेंसी से हजारों का सामान चोरी
सिरसा सिविल लाइन पुलिस ने राजकुमार पुत्र सुरजीत सिंह निवासी नाथूसरी कलां की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। राजकुमार ने बताया कि उसकी हिसार रोड पर एसके फार्माटेक के नाम से ट्रेक्टर एजेंसी है।
उसने बताया कि एक दिसंबर की दोपहर 12 से दो बजे के बीच अज्ञात व्यक्ति उसकी एजेंसी से ट्रेक्टर की दो बैट्री, दो इंजीन सलीव, 2 इंजन के पिस्टन, 5 एचपी की कम्प्रेशर मोटर और 200 मीटर तीन फेस 200 मीटर केबल चुरा ले गया।
चोरीशुदा संपत्ति की कीमत करीब 30 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।