Inderjeet Adhikari, Sirsa: प्रदेश सरकार की ओर से पीले व गुलाबी राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी राहत भरा आदेश जारी किया है। सरकार की ओर से नवंबर माह का राशन लेने से वंचित पीले व गुलाबी राशनकार्ड धारकों को 19 दिसंबर 2024 तक का समय दिया गया है।
इस अवधि तक वे नवंबर माह का राशन डिपूओं से हासिल कर पाएंगे। दरअसल, अनेक डिपूओं पर नवंबर माह में देरी से राशन पहुंचा था। जिसके कारण सभी पात्र पीले व गुलाबी राशनकार्ड धारक राशन हासिल नहीं कर पाएं।
महीने में राशन हासिल न करने पर उस माह का राशन लैप्स हो जाता है। सरकार ने पीले व गुलाबी राशनकार्डधारकों के हित को ध्यान में रखते हुए इस बारे में आदेश जारी किए है।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के संयुक्त निदेशक की ओर से इस बारे में प्रदेशभर के जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रकों को पत्र लिखकर नवंबर माह का राशन 19 दिसंबर तक वितरित करना सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
वर्णनीय है कि प्रदेश सरकार की ओर से पीले व गुलाबी राशनकार्ड धारकों को गेहूं व बाजरा दिया जाता है।