Adhikari News, Sirsa: मोटरसाइकिल चोरी की झूठी रिपोर्ट लिखवा कर पुलिस को गुमराह करने के मामले में नाथूसरी चोपटा थाना पुलिस ने कड़ा संज्ञान लेते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नाथूसरी चौपटा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजाराम ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान मोनू पुत्र पप्पू राम निवासी रुपाणा खुर्द जिला सिरसा के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि एक अक्टूबर 2024 को पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में मोनू ने बताया था कि गांव में चल रही खेल प्रतियोगिताओं के दौरान उसकी मोटरसाइकिल कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में नाथूसरी चौपटा थाना में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान जब पुलिस ने उक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया तो घटना से पूरी तरह से पर्दा उठ गया तथा जांच के दौरान सामने आया कि मोनू निवासी रुपाणा खुर्द ने उक्त मोटरसाइकिल फाइनेंस पर लिया था तथा झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा कर फाइनेंस कंपनी को एफआईआर की कॉपी दे दी और एक साजिश के तहत उसने उक्त मोटरसाइकिल को 10 हजार रुपए में किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया।
थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजाराम ने बताया कि पुलिस को झूठी सूचना देकर गुमराह करने तथा समय बर्बाद करने के आरोप में युवक मोनू के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया तथा सिरसा अदालत में पेश कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत लेकर आने वाले पीड़ित व्यक्ति की फरियाद को सुनकर उसे न्याय दिलाना पुलिस का परम दायित्व है, परंतु झूठी शिकायत दर्ज करवा कर पुलिस को गुमराह करने तथा समय बर्बाद करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।